नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल कल करेंगे महाकालेश्वर के दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

उज्जैन। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ कल दो जून को विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करेंगे। उनके दर्शन के मद्देनजर मंदिर की व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने आज बताया कि कल 2 जून को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें - श्रीलंका के समुद्री मार्ग में फेंका गया 32 किलो सोना किया गया बरामद 

इस दौरान श्री महाकाल लोक दोपहर 12 बजे के बाद दर्शनार्थियों के लिए खोला जाएगा और सामान्य दर्शन व्यवस्था चालू रहेगी। उन्होंने बताया कि सामान्य दर्शन के लिए दर्शनार्थी हरसिध्दि चौराहे से बड़ा गणेश से होकर चार नंबर गेट से विश्राम धाम और सभा मंडप में होते हुए गणपति मंडपम में बेरिकेट से दर्शन के लिए पहुंचेंगे।

दर्शन उपरांत इसी रास्ते से वापस होकर दर्शनार्थी पांच नंबर गेट से वापस जाएंगे। इस दौरान गर्भगृह दर्शन, शीघ्र दर्शन बंद रहेगी। श्री महाकाल महालोक एवं दर्शन दोपहर 12 बजे बाद से पुनः प्रारंभ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें - पहलवानों का प्रदर्शन : तृणमूल कांग्रेस सांसदों ने किया संसदीय समिति की बैठक से बहिर्गमन

संबंधित समाचार