
देव शाह ने मारी बाजी, जीता ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ का खिताब
By Vikas Babu
On
ऑक्सन हिल (अमेरिका)। फ्लोरिडा के लार्गो के देव शाह ने बृहस्पतिवार को ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया। वैश्विक महामारी के कारण देव (14) पिछले साल क्षेत्रीय ‘स्पेलिंग बी’ प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाए थे, हालांकि कड़ी मेहनत से उन्होंने इस साल ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ का खिताब अपने नाम किया।
‘सैमोफाइल’ वह शब्द था जिसने उन्हें इस प्रतियोगिता में जीत दिलाई। उन्होंने पूछा, ‘‘ सैमो का मतलब ग्रीक में रेत है?’’ और ‘‘फाइल का मतलब ग्रीक में प्यार है?’’ वर्जीनिया के अर्लिंगटन के निवासी चार्लोट वॉल्श (14) प्रतियोगिता में उपविजेता रहे।
यह भी पढ़ें- चेन्नई पहुंचे CM केजरीवाल, आज करेंगे हेमंत सोरेन से मुलाकात
Related Posts

Comment List