इजरायल में भीषण गर्मी के कारण 220 जगहों पर लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

येरुशलम। इजरायल में भीषण गर्मी के कारण शुक्रवार को 220 जगहों पर लगी आग पर अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। देश के अग्निशमन एवं बचाव प्राधिकरण ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग की घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

 इजरायल मौसम विज्ञान सेवा के आंकड़ों के अनुसार जून में गर्मी के सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए मध्य और दक्षिणी इजरायल में कई स्थानों पर, तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है।

 अग्निशमन प्राधिकरण ने भीषण गर्मी को देखते हुए शुक्रवार को सुबह आठ बजे से आधी रात के बीच पूरे देश में आग जलाने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया। ऊर्जा कंपनी इजरायल इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन ने बताया कि बिजली की अत्यधिक मांग, आग से क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे और असामान्य भार के कारण उसे देश भर में बिजली कटौती करनी पड़ी है।

ये भी पढ़ें:- ईरान ने की BRICS के सदस्य देशों के बहुपक्षवाद की सराहना

संबंधित समाचार