OMG! भारत के इस गांव में हर कोई अमीर, लोगों के पास इतना पैसा कि खोलने पड़े 17 बैंक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Richest Village in the World: सोशल मीडिया पर अक्सर चौंका देने वाली खबर सामने आती है, लेकिन आज हम बात करेंगे एक ऐसे गांव की जहां हर एक आदमी लखपति या करोड़पति है और वहां हर तरह सुख-सुविधाओं के साधन मौजूद हैं। खास बात यह है की यह गांव भारत में मौजूद है और यह गांव दुनिया का सबसे अमीर गांव है। यह अनोखा गांव भारत के गुजरात में स्थित है।

बैंकों में जमा है 5000 करोड़ से अधिक रुपये
दरअसल, हम बात करें रहे हैं गुजरात के मधापार गांव की, जिसे दुनिया का सबसे अमीर गांव माना जाता है। जहां की आबादी करीब 92,000 है और यहां करीब 7600 घर मौजूद हैं। इस गांव के लोगों के पास इतना पैसा है कि 17 बैंक खोलने पड़े, जहां गांव वालों के करीब 5000 करोड़ से अधिक पैसे जमा है।

ऐसे बनाया गांव को समृद्ध
मधापार गांव के ज्यादातर घरों के लोग अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, अफ्रीका व खाड़ी देशों में बसे हुए हैं, लेकिन इन लोगों ने कभी भी अपने गांव की फिक्र करना नहीं छोड़ा। विदेश में बसे लोगों ने खूब पैसे कमाए और अपने परिवार और गांव को समृद्ध बनाया। साथ ही वे लोग गांव के विकास के लिए केवल पैसे ही नहीं भेजते, बल्कि गांव के विकास की जिम्मेदारी भी उठाते हैं। कहा जाता है कि इस गांव के लोग विदेशो में रहकर भी अपनी गांव की मिट्टी से दूर नहीं हुए हैं।   

इन्होंने बसाया था यह गांव
बता दें कि यह गांव 12वीं सदी में कच्छ की मिस्त्री कम्युनिटी द्वारा स्थापित किए गए 18 गांवों में से एक है। इन्हीं मिस्त्रियों ने गुजरात के अहम मंदिरों और इमारतों का निर्माण किया था। इसके बाद धीरे-धीरे यहां अलग-अलग कम्युनिटी के लोगों बसने लगे और आज यह गांव गुजरात की सभ्यता का एक अहम हिस्सा बन गया है। जहां स्कूल, कॉलेज, बैंक जैसी सभी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। यहां के लोगों का लाइफस्टाइल शहर के लोगों से भी काफी सुंदर है।

ये भी पढ़ें- Sex Tournament: 'सेक्स' भी बना अब खेल! मिल गई मान्यता, जल्द शुरू होगा टूर्नामेंट

संबंधित समाचार