प्रतापगढ़: स्कूल में गंदगी पर सांसद ने की डीजी से शिकायत, प्रधानाध्यापक निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पट्टी, प्रतापगढ़। सांसद की शिकायत पर  बेलखरनाथ धाम के संविलियन विद्यालय शेखपुर अठगवां के प्रधानाध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। ग्राम प्रवास के दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता ने संविलियन विद्यालय शेखपुर अठगवां की दुर्दशा देख कर डीजी विजय किरण आनंद से फोन पर बात कर नाराजगी जताई थी। 

उनकी शिकायत पर एडी बेसिक तनुजा त्रिपाठी ने विद्यालय पहुंचकर जांच की। विद्यालय में दीवारें जर्जर थीं और रंगाई पोताई नहीं हुई थी।  विद्यालय के पठन पाठन कक्ष,शौचालयों में सफाई की जगह गंदगी मिली। अग्निशमन यंत्र कबाड़ में फेंका गया था। 

विद्यालय में अव्यवस्था का बोलबाला था। प्रतिवर्ष विद्यालय को मिलने वाली मेंटिनेंस की धनराशि का बंदरबांट हो रहा था।  ग्रामीणों ने भी सांसद से शिकायत की। डीजी बेसिक विजय किरण आनंद के निर्देश पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराने के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक सत्य नारायण सिंह को निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए निकाला मार्च

 

संबंधित समाचार