ओडिशा ट्रेन हादसा: CBI ने शुरू की जांच, एक्सीडेंट साइट से जुटाए अहम सबूत, CM ममता बोलीं- कोई फायदा नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भुवनेश्वर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की 10 सदस्यीय टीम ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल का सोमवार को दौरा किया और अपनी जांच शुरू की। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खुर्दा रोड मंडल के डीआरएम आर रॉय ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार सीबीआई जांच शुरू हो गई है लेकिन विस्तृत विवरण अभी उपलब्ध नहीं है। रेलवे बोर्ड ने रविवार को हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। 

जानकारी के अनुसार CBI ने एक्सीडेंट वाली जगह से अहम सबूत जुटाए हैं। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट की जांच CBI से किए जाने की बात कही थी, जिसके बाद CBI की एक टीम एक्सीडेंट साइट पर पहुंची। बालासोर रेलवे पुलिस ने इस मामले में 3 जून को FIR दर्ज की थी।

'सीबीआई से जांच कराने का कोई मतलब नहीं'
इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "इस हादसे की जांच सीबीआई से कराने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि ऐसे मामलों में सीबीआई की जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंचती। ये काम रेलवे सेफ्टी बोर्ड का है, उसे जल्दी से जल्दी जांच करके बताना चाहिए कि इतना भयानक एक्सीडेंट किस वजह से हुआ, इसके लिए कौन जिम्मेदार है।"

ये भी पढ़ें- ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: रेलवे ने प्रभावित यात्रियों का विवरण साझा करते हुए तीन लिंक जारी किए

संबंधित समाचार