लखनऊ : इकाना स्टेडियम प्रशासन पर FIR दर्ज, होर्डिंग गिरने से मां-बेटी की हुई थी मौत  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के इकाना स्टेडियम के पास लगी होर्डिंग सोमवार को स्कॉर्पियो सवारों पर गिर गई थी। इस हादसे में मां-बेटी की दबकर मौत हो गई। जबकि चालक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने इकाना स्टेडियम प्रशासन पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की है।  

बताते चलें कि सोमवार को इकाना स्टेडियम के पास स्कार्पियो सवार लोग गाड़ी को किनारे लगा कर खड़े थे। इसी बीच तेज हवा चलने से ऊपर लगी होर्डिंग नीचे गिर गई और उसके चलते स्कार्पियों के अंदर ही तीनों लोग दब गये। उन तीनों लोगों को पुलिस ने आकर बाहर निकाला और लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां पर 38 वर्षीय महिला प्रीति और उनकी 15 वर्षीय बेटी अंजिल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि वहीं सरताज नाम के घायल शख्स का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें -  लखनऊ : तेज हवा से गिरी इकाना स्टेडियम की होर्डिंग, मां-बेटी की मौत

संबंधित समाचार