Allahabad High Court: न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ परिवर्तन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। यह जानकारी महानिबंधक राजीव भारती ने जारी की है। जिन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हुआ है, उनमें सत्यम सिंघल अपर सिविल जज (जूनियर डिविजन) वाराणसी को न्याय अधिकारी ग्राम न्यायालय तहसील पिंडरा, वाराणसी बनाया गया है। 

गौरतलब है कि दिनांक 24/11/2015 के शासनादेश के अनुपालन में नई कोर्ट ग्राम न्यायालय स्थापित की गई है, जिसमें उक्त अधिकारी कार्यभार संभालेंगे। इसी क्रम में चंदन कुमार सिंह सिविल जज (सीनियर डिविजन) (बंसगांव) गोरखपुर को कानूनी सलाहकार उत्तर प्रदेश नियामक प्राधिकरण, लखनऊ के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : दहेज हत्या में 10 वर्ष का सश्रम कारावास और 8000 रूपये अर्थदंड

संबंधित समाचार