Ayodhya Accident : पिकअप और ट्रेलर की भिड़ंत में 2 की मौत, दो बाइक सवार भी घायल 

Ayodhya Accident : पिकअप और ट्रेलर की भिड़ंत में 2 की मौत, दो बाइक सवार भी घायल 

बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार। प्रयागराज हाईवे पर जलालपुर तिराहे के पास मंगलवार की रात करीब 1 बजे एक ट्रेलर और पिकअप की हुई जोरदार टक्कर में पराग डेयरी के दुग्ध वाहन पिकअप में सवार ड्राइवर व खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।  इसी दौरान चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। 

कोतवाली बीकापुर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। दोनों मृतक कोतवाली क्षेत्र के तोरोमाफी के निवासी बताए जाते हैं।

ये भी पढ़ें -  लखनऊ : 56 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया, वहीं 30 लाख रुपये की वसूली भी की गई

Post Comment

Comment List