अर्बन एन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट का आईपीओ 12 जून को खुलेगा
नई दिल्ली। कचरा निपटान और प्रबंधन सेवाएं मुहैया कराने वाली अर्बन एन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट ने 11.42 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने की घोषणा की है।
कंपनी का आईपीओ 12 जून को खुलेगा और 14 जून को बंद होगा। कंपनी ने बयान में कहा कि उसके शेयरों को एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध किया जाएगा। एनएसई इमर्ज छोटे और मझोले उद्यमों का मंच है। आईपीओ में 9.20 लाख इक्विटी शेयर ताजा निर्गम के रूप में हैं, जबकि 2.22 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जा रही है।
ये भी पढ़ें : बंगला आवंटन मामले में राघव चड्ढा की याचिका पर कोर्ट 10 जुलाई को लेगी फैसला
