हल्द्वानी: अतिक्रमण पर पुलिस का डंडा, 119 के काटे चालान

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

सुशीला तिवारी से टीपीनगर तक चलाया अभियान

हल्द्वानी, अमृत विचार। रामपुर रोड पर अतिक्रमण को लेकर पुलिस की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। पुलिस ने जहां सड़क किनारे काबिज फड़ और खोखों को हटाया। वहीं, 119 वाहनों के चालान काटकर 36,500 रुपये शुल्क वसूला। पुलिस की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।

अभियान की शुरुआत सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर से हुई। यहां पुलिस ने सड़क किनारे खड़े दोपहिया और चौपहिया वाहनों के चालान काटे। करीब 45 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान कर 32 हजार शुल्क वसूला गया। जबकि 55 वाहनों पर चालान चस्पा किए गये। पुलिस ने 18 चालान 81 पुलिस एक्ट में कर 4500 शुल्क भी वसूला।

इसके साथ ही दो ऑटो रिक्शा सीज किये तथा दो बाइक लावारिस में दर्ज की। इसके बाद पुलिस छठ पूजा स्थल के समीप पहुंची, जहां सड़क किनारे लगे फड़ को हटवाया। पुलिस ने टीपीनगर तक अभियान चलाकर सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स भी उतरवाये। साथ ही दुकानदारों को सड़क पर दोबारा अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत दी।