Ashes series : इंग्लैंड की 'बाजबॉल' रणनीति हमेशा कारगर नहीं होगी, एशेज श्रृंखला से पहले स्टीव वॉ ने दी चेतावनी

Ashes series : इंग्लैंड की 'बाजबॉल' रणनीति हमेशा कारगर नहीं होगी, एशेज श्रृंखला से पहले स्टीव वॉ ने दी चेतावनी

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ ने एशेज श्रृंखला से पहले इंग्लैंड को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनके पास हर कीमत पर जीत के लिए कोई वैकल्पिक योजना नहीं है तो उनकी 'बाजबॉल' रणनीति उल्टी पड़ सकती है। 

कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड ने 'बाजबॉल' रणनीति की मदद से 13 में से 11 टेस्ट मैच जीते है।  'बाजबॉल' रणनीति के तहत इंग्लैंड के बल्लेबाज टेस्ट मैचों में भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान वॉ का मानना है कि यह कदम हमेशा काम नहीं करेगा। 

उन्होंने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा,  'बाजबॉल' रणनीति पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न है। टीम की वैकल्पिक योजना क्या है? अगर उनके पास वैकल्पिक योजना नहीं है तो यह हमेशा कारगर नहीं होगा। उन्होंने कहा,  इंग्लैंड ने दिखाया है कि वे क्रिकेट की इस शैली को आगे बढ़ाने के लिए काफी अच्छे हैं, लेकिन विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ उनकी असली परीक्षा होगी। ऐसी गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलिया के पास है। पांच टेस्ट की एशेज श्रृंखला का आगाज 16 जून से होगा। 

ये भी पढ़ें :  Diamond League : केन्या की फेथ किपयेगोन ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार बनाया विश्व रिकॉर्ड 

Post Comment

Comment List

Advertisement