हल्द्वानी: गलियों में चलेंगे ई-रिक्शा, रूट से बाहर मिले तो होंगे सीज
एसपी सिटी ने ट्रक, टेंपो, ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा प्रबंधकों के साथ की बैठक
कहा, प्रेशर हार्न मिलने पर चालक के साथ प्रबंधक के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
हल्द्वानी, अमृत विचार। साफ है कि ई-रिक्शा अब गलियों में ही चलेंगे। अगर मुख्य सड़क पर चलते पाए गए तो सीधा सीज किए जाएंगे। इतना ही नहीं अन्य वाहन हो या फिर ट्रक, अगर प्रेशर हार्न मिला तो चालक के खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही, साथ ही प्रबंधक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली सभागार में टैक्सी यूनियन, ट्रक यूनियन, टेंपो यूनियन, ऑटो यूनियन और ई रिक्शा यूनियन के साथ हुई बैठक में एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कहा, किसी भी ट्रक में प्रेशर हार्न नहीं पाया जाना चाहिए। चेकिंग में प्रेशर हार्न मिलने पर ट्रक चालक और प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
टैक्सी, टेंपो, ऑटो प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वह अपने ही स्टैंड से वाहन चलाना सुनिश्चित करेंगे और निर्धारित रूट कलर से अपने मार्ग पर चलेंगे। जबकि ई-रिक्शा मेन रोड पर नहीं गलियों में चलेगा। मुख्य मार्ग पर ई-रिक्शा मिलता है तो सीज किया जाएगा।
इसके अलावा जीरो जोन में ऑटो और ई-रिक्शा नहीं जाएंगे। उपरोक्त यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कोतवाली की पीसी-1, थाना बनभूलपुरा की पीसी-2 चीता मोबाइल और थाना हल्द्वानी, बनभूलपुरा के रात्रि अधिकारी सुबह 4 बजे से बस स्टेशन और केएमओयू स्टेशन में यातायात के नियमों का पालन कराएंगे।