पंजाब नेशनल बैंक के लिए 2023-24 स्वर्णिम वर्ष होगा: एमडी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। बहुआयामी रणनीति और लक्ष्य पर लगातार ध्यान केंद्रित करने के कारण पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के लिए 2023-24 एक ''स्वर्णिम वर्ष'' होगा। बैंक के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गोयल ने यह बात कही। गोयल ने शेयरधारकों को अपने संदेश में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएनबी ने बहुआयामी रणनीति अपनाई है। 

इसके तहत परिचालन दक्षता को बढ़ाने के लिए मौजूदा क्षमताओं के बेहतर इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, रणनीति बाजार में हिस्सेदारी बढ़ने पर निर्भर है, जिसमें सीएएसए(चालू खाता बचत खाता) के हिस्से में वृद्धि, आरएएम (खुदरा, कृषि और एमएसएमई) क्षेत्र में कर्ज बढ़ाना और परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार शामिल है। वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार बैंक कारोबार बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण से लाभ लेने के साथ ही डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। इसके अलावा बेहतर ग्राहक सेवा और बेहतर ग्राहक अनुभव पर भी काम किया जाएगा। 

ये भी पढे़ं- मई में शेयरों में म्यूचुअल फंड का निवेश 2,400 करोड़ रुपये पर पहुंचा

 

 

संबंधित समाचार