इजराइल के विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री लापिद ने नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में दी गवाही

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

यरूशलम। इजराइल के विपक्ष के नेता येर लापिद ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ यरूशलम में चल रहे भ्रष्टाचार के एक मुकदमे में सोमवार को अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही दी। पूर्व प्रधानमंत्री लापिद अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी नेतन्याहू के खिलाफ तीन में से एक मामले में गवाही दे रहे हैं। 

अभियोजन पक्ष का दावा है कि नेतन्याहू ने हॉलीवुड कारोबारी आर्नन मिलशन से मिले उपहारों के बदले उनके पक्ष में काम करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि नेतन्याहू ने मिलशन को निजी तौर पर फायदा पहुंचाया जिसमें अमेरिकी अधिकारियों से मिलशन के अमेरिकी प्रवास की अनुमति बढ़ाने का अनुरोध करना शामिल है। 

नेतन्याहू ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा कि वह मिलशन के निजी हितों को नहीं साध रहे थे और कई बार उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उपहारों का आदान-प्रदान केवल मित्रतावत किया गया था। मिलशन इस मामले में इस महीने के आखिर में लंदन से वीडियो कॉल के माध्यम से गवाही दे सकते हैं जहां वह रहते हैं। 

ये भी पढ़ें:- घबराने की कोई जरूरत नहीं है... आईएमएफ की सभी शर्तें पूरी, कोई रुकावट नहीं: पाक पीएम शहबाज शरीफ

संबंधित समाचार