Srinagar Garhwal: पार्टी से लौटते वक्त कार गिरी खाई में, हादसे में एक की मौत और तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

श्रीनगर, अमृत विचार। कोतवाली श्रीनगर को सुबह कंट्रोल रूम पौड़ी से भैंसकोट गांव के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक महोदय मय पुलिस बल और एसडीआरएफ के घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं।

मंगलवार सुबह हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। यहां एक कार भैंस कोट गांव के पास पानी की टंकी के निकट सड़क से करीब 40 मीटर नीचे गहरी खाई में अनियंत्रित होकर गिर गई है। कार में चार लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। 

 मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया की चारों लोग खिरसू से हादसे में मारे गए मृतक चालक के बर्थडे पार्टी से आ रहे थे। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया जा रहा है। 

नाम पता घायल 
अंकित पुत्र जयकृत निवासी बलोडी श्रीनगर उम्र 33 वर्ष
शिशांक बहुगुणा पुत्र हीराबल्भ बहुगुणा निवासी उपरोक्त उम्र 31 वर्ष
सुशील सिंह पुत्र गजपाल सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 38 वर्ष

मृतक 
कौशल चमोली पुत्र मोहन चमोली निवासी ग्राम बलोडी श्रीनगर उम्र 36 वर्ष

 

 

संबंधित समाचार