मुरादाबाद : एक ही गोली से दंपती की मौत, शादी समारोह से मोबाइल चोरी होने को लेकर दोनों में हुआ था झगड़ा
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की।
मुरादाबाद, अमृत विचार। मंगलवार देर रात एक दंपती ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पति ने पत्नी को सटाकर सीने में गोली मारी। बुलेट पत्नी से पार निकलकर पति के सीने में लग गई। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शादी समारोह से मोबाइल चोरी पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। घटना बिलारी थाना क्षेत्र के खानपुर गांव की है।

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। हालांकि इस घटनाक्रम में मृतक पति पत्नी के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक चंडीगढ़ में मजदूरी करता था।
एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि पति-पत्नी की गोली लगकर मौत की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। #MORADABAD @moradabadpolice #AmritVicharNews #AmritVichar pic.twitter.com/o38QsA8lWt
— Amrit Vichar (@AmritVichar) June 14, 2023
एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि पति-पत्नी की गोली लगकर मौत की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। मृतक अनेकपाल ने पत्नी को गले लगाया और गोली मार ली। गोली सुमन को कमर के ऊपरी हिस्से से पीठ की तरफ से एंटर हुई और सीने को पार करते हुए अनेकपाल के सीने में जाकर धंस गई। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: भोजपुर में आभूषण सहित दो लाख की लूट, बदमाश जेवरात और नगदी लूटकर फरार
