Xiaomi 2024 में लॉन्च कर सकता है अपनी Electric Car, तस्वीरें आईं सामने
Xiaomi ये नाम सुनते है मन में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का ख्याल आता है पर आप को बता दे यह कंपनी जल्द इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री कर सकता है Xiaomi की कार जल्दी ही मार्केट में लॉन्च हो सकती है। जानकारी के अनुसार कंपनी का पहला मॉडल MS11 टेस्टिंग मोड पर चल रहा है।

MS11 की तस्वीरें वायरल हो चुकी है जिसे यूजर्स द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है की 2024 में Xiaomi अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतार सकता है। इस कार में फास्टबैक होगा, 19-इंच व्हील रिम्स के साथ स्टाइलिश डिजाइन, वहीं बात चार्जिंग पोर्ट की करें तो वह वाहन के पीछे बाईं ओर स्थित होगा।
Xiaomi की यह कार दो वेरिएंट में मार्केट में लॉन्च होगी पहली कॉन्फिगरेशन में, यह एक 400V वर्जन होगा जिसमें BYD लिथियम आयरन फॉस्फेट ब्लेड बैटरी शामिल होगी, दूसरी कॉन्फिगरेशन में, यह 800V वर्जन होगा जिसमें CATL टर्नरी किरिन बैटरी शामिल होगी।
ये भी पढ़ें : Jio Cinema Vs Hotstar के बीच फ्री स्ट्रीमिंग की लड़ाई, जानें क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्या है रणनीति?
