Fatehpur News : नागिन डांस के दौरान रुक गई दिल की धड़कन, शादी की खुशियां मातम में बदली, जानें- पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में युवक की नागिन डांस के दौरान रुक गई दिल की धड़कन।

फतेहपुर में युवक की नागिन डांस के दौरान दिल की धड़कन रुक गई। वैवाहिक खुशियों की चौखट पर पलक झपकते ही मातम छा गया।

फतेहपुर, अमृत विचार। हथगाम थाना क्षेत्र के पट्टी शाह गांव में नागिन डांस करते वक्त आकाश शुक्ला के दिल की धड़कन थम गई। जिससे पारिवारिक बड़े भाई के शादी की खुशियां, मातम में तब्दील हो गईं। हादसे से सभी स्तब्ध रह गए। जिन आंखों में खुशी की चमक थी उनमें अश्रुधार बह चली।

नाचते वक्त दिवंगत हुआ आकाश किशनपुर कस्बा का रहने वाला था। जीविकोपार्जन के लिए मौरंग खनन से जुड़ा था। वह बांदा जिले के राघवपुर मौरंग खदान की देखरेख करता था। पारिवारिक भाई की शादी में शामिल होने को वह अपने गांव किशनपुर आया हुआ था। परिवार और दोस्तों के संग बारात गया था। वहां पर डांस करते समय अचानक गिरा तो फिर उठ न सका।

घटना के बाद आए रिश्तेदारों संग  ग्रामीण भी अपने आंसू नहीं रोक सके। दिवंगत के दरवाजे पर शुभचिंतकों को भीड़ जुटी रही। घटना की जानकारी होते ही स्वजन आनन फानन सीएचसी हथगाम लेकर पहुंचे। जहां मेडिकल परीक्षण के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित किया। वहीं परिजनों ने दिवंगत को जिला अस्पताल लेकर गए। 

छोटा होकर भी संभालता रहा परिवार

दूसरों को खुशी देते वक्त मौत की नींद सोने वाले आकाश से बड़े तीन भाई थे। वह चार नंबर का था। इसके बावजूद परिवार संभालने में वह पूरी मदद कर रहा था। बकायदा मुखिया की तरह दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने के नाम पर आकाश को करना जुनून बन गया था।

अनियमित दिनचर्या बना रही दिल का रोगी

जिला अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. राजीव कुमार तिवारी ने कहा कि अच्छी सेहत के लिए पौष्टिक भोजन, व्यायाम और आठ घंटे नींद जरूरी बताते हैँ। बकौल चिकित्सक, आज के आधुनिक परिवेश में युवा वर्ग अनियंत्रित दिनचर्या के चलते ह्दयरोग संबंधी परेशानी मोल ले रहे हैं। यही कारण है कि इधर कुछेक साल में युवाओं में हृदयघात के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं।

संबंधित समाचार