हल्द्वानी: सलाखों में हाफिज, खौफ से नहीं खुलीं मुखानी में दुकानें
बीते बुधवार को हाफिज ने किया था गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य, माहौल शांत, लेकिन नहीं खुली कई दुकानें
दुकान न खोलने वालों में अधिकतर लोग बाहरी राज्य के कुछ लोगों ने कर्मचारियों के न आने पर नहीं खोली दुकानें
हल्द्वानी, अमृत विचार। बच्चीनगर एक में गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाला हाफिज सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। इधर, कल की घटना से घबराए तमाम दुकानदारों ने गुरुवार को भी अपनी दुकानों के शटर नहीं खोले। बाहर से आकर बसे कुछ दुकानदार वापस अपने घरों को चले गए हैं और कई दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी डर की वजह से नहीं पहुंचे। इसके चलते ऐसे दुकानदारों ने भी दुकानें नहीं खोलीं।
बता दें कि मूलरूप से बालक-बालिका स्कूल बस्ती स्वार रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी हाफिज (25) पेशे से बढ़ई है और कमलुवागांजा में किराए की दुकान में फर्नीचर का काम करता था। हाफिज यहां बरेली रोड उत्तर उजाला में रहता है। बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे हाफिज दुकान की ओर लौट रहा था। तभी बच्चीनगर एक में खेत चर रही गाय पर उसकी नजर पड़ी।
उसने गाय को बगीचे में बांधा और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। ये सब गाय के मालिक लामाचौड़ प्रेमपुर नवाड़ निवासी महेश चंद्र ने देख लिया। महेश के शोर मचाने पर वह भाग खड़ा हुआ, लेकिन लोगों ने कमलुवागांजा में उसे उसी की दुकान के पास पकड़ लिया। उसे पीटा, गंजा किया और मुंह काला कर घुमाया। नाराज लोगों ने बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोगों की दुकानें बंद करा दी।
गुरुवार को मुखानी पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बुधवार के बाद गुरुवार को माहौल तो शांत था, लेकिन दुकानें कम ही खुलीं। बताया गया कि जिन लोगों ने दुकानें नहीं खोलीं, उनमें से अधिकांश लोग स्थानीय नहीं थे। वह दूसरे राज्यों से आकर यहां दुकान खोलकर बैठे थे। गुरुवार को कुछ दुकानदारों ने दुकान खोली, लेकिन फिर बंद भी कर दी। पता लगा कि डर की वजह से इन दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी काम पर नहीं पहुंचे। जिसकी वजह से दुकान बंद करनी पड़ी।
आज पढ़ेंगे सामूहिक हनुमान चालीसा, फिर होगा विचार-विमर्श
बुधवार की घटना के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा मैदान में उतर आया है। भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे ने घटना के खिलाफ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान कर दिया है। इसके लिए न सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर लोगों को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं और आमंत्रण पत्र को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जा रहा है। सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कठघरिया स्थित आनंदम बैंक्वेट हॉल में किया जा रहा है। जिसके बाद घटना को लेकर बैठक कर विचार-विमर्श किया जाएगा।
पैसों के लालच में दूसरे समुदाय को दे देते हैं दुकान
घटना के तुरंत बाद भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे अपने फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और कमेंट किए। विपिन ने वीडियो के जरिये लोगों से कहा है कि जब ऐसे लोगों के खिलाफ आवाज उठाई जाती है तो हमारे ही लोग इनके पक्ष में उतर कर लड़ने को आमादा हो जाते हैं। पुरोला जैसे पहाड़ में अगर सब एक हो सकते हैं तो हल्द्वानी में क्यों नहीं। आखिर क्यों ज्यादा पैसों के लालच में हम दुकानें अपने लोगों को देने के बजाय विशेष समुदाय के लोगों के दे देते है।
