हल्द्वानी: भोटिया फार्म में पानी मिलना तो दूर, जल संस्थान ने टैंकर भेजना भी किया बंद

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पिछले पांच दिनों से नहीं भेजा जा रहा टैंकर 

महिलाओं ने लगाया एई नीरज तिवारी को समस्या दूर नहीं करने का आरोप लाइनमैन पर भी लगाया लापरवाही का आरोप

हल्द्वानी, अमृत विचार। भोटिया फार्म की महिलाएं शुक्रवार को क्षेत्र में पानी की समस्या लेकर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली के कार्यालय में पहुंचीं।

महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र में बीते कई दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। जल संस्थान क्षेत्र में एक टैंकर भेज रहा था जो एक दिन छोड़कर उपलब्ध कराया जा रहा था। लेकिन जल संस्थान ने समस्या का स्थायी समाधान करना के बजाए पिछले पांच दिनों से टैंकर भेजना बंद कर दिया।

महिलाओं ने बताया कि भोटिया फार्म कॉलोनी में लगभग 20 परिवार रहते हैं। उन्होंने कहा कि जल संस्थान के लाइनमैन का बहुत ही लापरवाही भरा रवैया है। वह पानी नहीं छोड़ता है और कभी बिजली नहीं होने और अन्य बहाने बनाता है।

अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली के कार्यालय में उपस्थित न होने पर महिलाओं ने एई नीरज तिवारी से फोन पर बात की। महिलाओं का कहना था कि एई नीरज तिवारी को पहले भी समस्या से अवगत कराया था लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। इस मौके पर ममता, शांति डोगरा, दुर्गा, भावना शर्मा, हेमा देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।

 

संबंधित समाचार