हल्द्वानी: शाह फार्म में टैंकर से पानी भरने को लेकर लोगों के बीच विवाद
कुछ लोग 500 लीटर की टंकी और प्लास्टिक के ड्रम में भर रहे हैं पानी
क्षेत्र के कुछ लोगों को नहीं मिल पा रहा पर्याप्त पानी
हल्द्वानी, अमृत विचार। दमुवाढुंगा के शाह फार्म क्षेत्र में पानी नहीं आने से जल संस्थान टैंकरों से पानी की आपूर्ति कर रहा है। लेकिन टैंकर आने पर क्षेत्र के लोगों में पानी भरने की होड़ सी मच जाती है।
प्रभावित क्षेत्र में टैंकर के प्रवेश करते ही लोग बड़े - बड़े प्लास्टिक के ड्रम में पानी भरने लगते हैं और अधिक पानी भरने को लेकर लोगों के बीच विवाद तक हो जाता है। शनिवार को शाह फार्म कॉलोनी में टैंकर के पहुंचने पर लोग 500 लीटर की टंकियां लेकर आ गए और उनमें पानी भरने के लिए अन्य लोगों से उलझने लगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग बड़ी टंकी और प्लास्टिक के बड़े - बड़े ड्रम में पानी भर रहे हैं जिस कारण सभी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। लोग ज्यादा से ज्यादा पानी भरकर स्टोर कर रहे हैं जिस कारण क्षेत्र के प्रत्येक घर को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।
प्रभावित क्षेत्र में कुछ गलियां इतनी संकरी हैं कि वहां टैंकर नहीं पहुंच पा रहा है जिस कारण लोग अपनी टंकी में पानी भर रहे हैं। जल संस्थान प्रतिदिन 6-7 टैंकर भेज रहा है। लोगों को आपसी समन्वय बनाकर पानी भरना चाहिए। विभाग प्रत्येक कार्य को मॉनीटर नहीं कर सकता। लेकिन विभाग की तरफ से क्षेत्रीय पार्षद को समन्वय बनाने के लिए अनुरोध किया गया है। खराब ट्यूबवेल को शनिवार शाम को ठीक कर लिया गया। - नीरज तिवारी, एई, जल संस्थान
