एसडीआरएफ ने बाड़मेर के धोरीमन्ना क्षेत्र में पानी मे फंसे 20 लोगों को सुरक्षित निकाला
जयपुर। बिपरजॉय तूफान के असर से भारी बरसात के कारण राजस्थान में बाडमेर जिले के धौरीमन्ना कस्बे के निचले इलाको में पानी भरने से घरों में फंसे 20 लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। एसडीआरएफ के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार अपराह्न ढाई बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम बाडमेर तथा उपखण्ड कार्यालय धौरीमन्ना से एसडीआरएफ राजस्थान कन्ट्रोल रूम जयपुर को सूचना मिली कि बिपरजॉय तूफान के कारण बाडमेर जिले के धौरीमन्ना कस्बे के निचले इलाकों में पानी भरने से घरों में कुछ लोग फंसे हुए है। इसके बाद आपदा राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ टीम को अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
रेस्क्यू टीम प्रभारी 11 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर टीम कमाण्डर ने स्थिति का जायजा लिया तथा एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट को बताया कि बिपरजॉय तूफान के कारण अतिवृष्टि होने से बाडमेर जिले के धौरीमन्ना कस्बे की निचले इलाकों में बसी कॉलोनियों जलमग्न हों गयी है तथा घरों में काफी लोग फंसे हुए है। पूरे इलाके में अतिवृष्टि से बाढ़ आ गयी है तथा कॉलोनी में करीब तीन से पांच फीट तक पानी भरा हुआ है। टीम ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया और कस्बे की जलमग्न कॉलोनी के घरों में फंसे लोगों को स्थानीय प्रशासन के साथ मिल समझाईस कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। शाम करीब आठ बजे तक रेस्क्यू टीम ने बाढग्रस्त इलाके से 20 नागरिकों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
ये भी पढे़ं- बिपारजॉय के कारण राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश, तीन जिलों में बाढ़ जैसे हालात
