छत्तीसगढ़: नक्सली का शव बरामद, पुलिस को साथियों पर हत्या का संदेह

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया है। पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों ने ही अपने साथी की हत्या की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांकेर के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के केसोकोडी गांव के पास सुरक्षाबलों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है। उन्होंने कहा कि मृत नक्सली की पहचान किसकोड़ो एरिया समिति के सदस्य मानु दुग्गा के रूप में हुई है। 

अधिकारियों के मुताबिक, दुग्गा नारायणपुर जिले का निवासी था और वह पिछले कई वर्षों से नक्सलियों की प्लाटून संख्या 17 में काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने दुग्गा के शव के पास से एक पर्चा भी बरामद किया है, जिस पर संगठन में शामिल महिलाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार के कारण उसकी हत्या किए जाने की बात लिखी है। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ : अज्ञात हमलावरों ने की पुलिसकर्मी की हत्या, आरोपियों की तलाश जारी