हाल-ए-शहरः शहरवासियों की पार्किंग बनी मुख्य मांग, हजारों वाहन लेकिन पार्किंग एक भी नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में दिनभर में हजारों वाहन दौड़ते हैं। मगर इनके पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। जहां जगह खाली, वहीं वाहन खड़े दिखते हैं। सड़क किनारे, दुकानों के आगे, खाली प्लॉट पर वाहनों की कतार लगी रहती है। बाजार क्षेत्र, नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड पर एक भी ऐसा पार्किंग स्थल नहीं बन पाया है कि, जहां आसानी से वाहन पार्क किए जा सकें। हर दिनों लोगों को वाहन पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ता है। शहर के लोगों के लिए पार्किंग मुख्य मांग बन चुकी है।

शहर के आबादी वाले क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था न होने से दोपहिया वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण वाहनों को नो पार्किंग में पार्क करना है। बाजार क्षेत्र की सड़कों पर दोपहिया वाहनों का कब्जा है। यहां सैंकड़ों की संख्या में हर गली में दिनभर वाहन खड़े मिलते हैं। बाजार में दुकानों के आगे दुकानदारों के वाहन तो पार्क रहते ही हैं। वही फड़, ठेले वाले भी खड़े रहते हैं। 

शहर में दर्जनभर से अधिक कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स बने हुए हैं। गिने चुने कॉम्पलेक्स में ही पार्किंग व्यवस्था है। यहां तक कि कई निजी बारातघरों ने भी पार्किंग नहीं बनाई है। ऐसे में बारात के सीजन में शहर की सड़कें पर जाम ही जाम रहता है। शहर में जगह-जगह बेतरतीब ढंग से खड़े वाहने आम राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। 

नगर निगम अबतक एक भी पार्किंग नहीं बना पाया है। हालांकि सुशीला तिवारी के पास निगम पार्किंग बनाने की तैयारी कर रहा है। इधर जिला विकास प्राधिकरण मंगल पड़ाव, ठंडी सड़क, सिंधी चौराहे पर पार्किंग बनाने की तैयारी कर रहा है। भविष्य में लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकता है। 

पार्किंग अब शहर की सबसे प्रमुख मांग बन गई है। पार्किंग के अभाव में लोग मजबूरन बाजारों में सड़कों पर वाहन खड़े करते हैं। इससे जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। त्योहारी सीजन में बाजार क्षेत्र जाम से पैक हो जाता है। लोगों को मजबूरन जहां, तहां वाहन खड़े करने पड़ते हैं। 

एसटीएच के सामने बनेगी पार्किंग, होंगे 200 वाहन पार्क 
अमृत विचार: नगर निगम सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने पार्किंग बनाने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही यहां बेतरतीब ढंग से खड़े होने वाले वाहनों और इनसे लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सकती है। शुक्रवार से चिहिन्त पार्किंग स्थल के लिए मिट्टी भरान का कार्य होगा। 

करीब 200 वाहन यहां पार्क किए जा सकेंगे। अस्पताल के सामने नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों के कारण दिनभर यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार एंबुलेंस तक जाम में फंस जाती है। अवैध फड़, ठेले वालों के कारण भी यहां जाम की स्थिति बनी रहती है।
 
कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण यहां दिनभर सैंकड़ो लोग इलाज के लिए आते हैं। उनके लिए हमेशा से वाहनों को पार्क करने की समस्या बनी रहती है। अस्पताल के बाहर सड़क किनारे या अन्य जगह पर वाहन पार्क करने से चोरी का डर भी बना रहता है। ऐसे में निगम की ओर से बनाया जा रहा पेड पार्किंग स्थल लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य करेगा।  

नगर निगम क्षेत्र में कोई पेड पार्किंग नहीं है। सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने निगम की ओर से पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। पार्किंग स्थल तैयार होने के बाद यहां लगभग 200 वाहन पार्क किए जा सकेंगे। चिहिन्त स्थल पर मिट्टी भरान का कार्य शुक्रवार से होगा। 
पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त। 

संबंधित समाचार