रामपुर : पहले प्यार किया फिर लिव इन में रही...अब युवक पर लगा दिया यौन उत्पीड़न का आरोप
विदेश भाग जाने की आशंका को लेकर युवती ने किया हंगामा
रामपुर/मसवासी, अमृत विचार। प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने और विदेश भागने की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी। कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्रेमी की हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
उत्तराखंड के एक शहर की युवती ने मसवासी पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि वह चौकी क्षेत्र के घोसीपुरा गांव निवासी युवक के साथ काफी समय से लिव इन रिलेशनशिप में रही थी। उससे शादी करना चाहती है। युवक ने भी काफी समय से संबंध बनाकर उसे शादी करने का झांसा दे रखा है लेकिन वह अब विदेश भागने की फिराक में लगा हुआ है। शादी करने के लिए तैयार नहीं है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ शुरू कर दी। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि युवक कई तरह का नशा करता है। नशे के कारोबार में भी लिप्त है। गुरुवार की देर शाम तक पुलिस चौकी में इस मामले को लेकर युवक-युवती में कहासुनी होती रही लेकिन युवक ने युवती से जानकारी के मामले में अनभिज्ञता जताई। देर शाम तक पुलिस युवक युवती से पूछताछ में लगी हुई थी लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : 12 साल की किशोरी से दुष्कर्म करने में आरोपी को 20 साल की सजा, 65 हजार जुर्माना भी लगाया
