PM Modi US Visit : अमेरिकी संसद हुआ 'मोदीमय', सांसदों में लगी ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने की होड़...तालियां बजाकर स्वागत
भारत, अमेरिका मिलकर दुनिया को बेहतर भविष्य देंगे: मोदी
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इसमें संसद के सदस्यों और भारतीय अमेरिकी समुदाय ने हिस्सा लिया। पीएम के भाषण के दौरान जमकर तालियां गूंजती रहीं। अमेरिकी सांसदों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली। ऑटोग्राफ के लिए कतार में खड़े देखे गए। इतना ही नहीं, पीएम मोदी के भाषण का खड़े होकर स्वागत भी किया।
Honoured to address the US Congress. Gratitude to all the members of Congress who attended today. Your presence signifies the strength of India-USA ties and our shared commitment to a better future. I look forward to continued partnership in fostering global peace and progress. pic.twitter.com/7VSVT3Hr05
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2023
पीएम मोदी का लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका भाषण खत्म होने के बाद सांसदों के बीच पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लेने की होड़ मच गई। प्रधानमंत्री ने जब अपना भाषण समाप्त किया तो सांसदों और भारतीय समुदाय के लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। वे उनका ऑटोग्राफ लेने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने पीएम मोदी से बातचीत की और 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाते सुने गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि दुनिया के दो बड़े लोकतांत्रिक देश होने के नाते भारत और अमेरिका की साझेदारी विश्व के हित में है और दोनों देश मिलकर दुनिया को बेहतर भविष्य और भविष्य को बेहतर दुनिया देंगे। मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनके लिए इस महान सदन को दूसरी बार संबोधित करना गौरव की बात है। उन्होंने कहा, अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करना हमेशा बड़े सम्मान की बात रही है और दो बार ऐसा करना उनके लिए बड़ा सौभाग्य है।
प्रधानमंत्री ने कहा ,लोकतंत्र हमारे पवित्र और साझा मूल्यों में से एक है। लोकतंत्र वह भावना है जो समानता और सम्मान का समर्थन करती है। लोकतंत्र वह विचार है जो बहस और चर्चा का स्वागत करता है। लोकतंत्र वह संस्कृति है जो विचार और अभिव्यक्ति को पंख देती है। भारत को अनादि काल से ऐसे मूल्यों का सौभाग्य प्राप्त है। लोकतांत्रिक भावना के विकास में भारत लोकतंत्र की जननी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका सबसे पुराना और भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमारी साझेदारी लोकतंत्र के भविष्य के लिए शुभ संकेत है। हम सब मिलकर दुनिया को बेहतर भविष्य देंगे और भविष्य को बेहतर दुनिया देंगे।
Thank you for the warm welcome @RepMMM. I too am eager to continue building the bilateral relationship between our nations across diverse sectors. https://t.co/3GiHfEEMYz
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2023
मोदी ने कहा जब सात वर्ष पहले उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार अमेरिका का दौरा किया, तो भारत दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था। आज भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। जब भारत बढ़ता है तो पूरी दुनिया बढ़ती है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका पुराने समय के संकोच और झिझक को पीछे छोड़कर दोस्ती की कसौटी पर खरे उतरे हैं। उन्होंने कहा, सात साल पहले जब मैं यहां आया था तब से अमेरिका बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन बहुत कुछ वैसा ही बना हुआ है - जैसे भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती को गहरा करने की हमारी प्रतिबद्धता। पिछले कुछ वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में अमेरिका और भारत में अधिक विकास देखा गया है।
Thank you, @VP @KamalaHarris. Our partnership indeed holds immense potential for this century. I am equally enthusiastic about elevating our cooperation in futuristic sectors. https://t.co/BLcYI0Zh1c
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2023
ये भी पढ़ें: भारतीय-अमेरिकियों ने भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत किया: प्रधानमंत्री मोदी
