गदरपुर: रिश्तेदार बताकर महिला से दो लाख की ठगी 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

गदरपुर, अमृत विचार। रिश्तेदार बता कर साइबर ठग ने महिला से ठगे दो लाख रुपये। रमनप्रीत कौर ग्राम कुआंखेड़ा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 17 मई को उसकी सास सुरजीत कौर के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से व्हट्सअप कॉल आई।

खुद को सुरजीत कौर का भतीजा बताया। वह कनाडा से सुखप्रीत बोल रहा है। कहा कि मेरे दोस्त की पत्नी की तबीयत खराब है जो दिल्ली हॉस्पिटल में भर्ती है। जिसके इलाज के लिए दो लाख रुपये की आवश्यकता है।

महिला का भतीजा भी कनाडा होने से उसने उस पर विश्वास कर लिया। उसने महिला को कहा कि में आपको 6 लाख रुपये ट्रांसफर कर रहा हूं। आपके पास एक दो दिन में आ जाएंगे। 6 लाख 90 हजार रुपये की फर्जी स्लिप भी व्हट्सअप पर भेज दी। पुलिस महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: जिलाबदर अवधि पूरी होने के तीन माह पहले ही लौटा घर, गिरफ्तार
 

 

संबंधित समाचार