बरेली: शराब पीने से युवक की संदिग्ध हालात में मौत, जहर देकर हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। भुता थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की शराब पीने के बाद संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

दरअसल, घटना भुता थाना क्षेत्र में पउनगला गांव की है, जहां का रहने वाला 30 वर्षीय रामौतार लकड़ी का व्यापार करता था। जो शनिवार शाम करीब सात बजे बाजार से सब्जी लेने गया था। लेकिन वह समय से घर नहीं लौटा। इस बीच काफी देर बाद शराब के नशे में रामौतार घर पहुंचा, तो उसकी तबीयत बेहद खराब हो चुकी थी। जिसे देख परिवारीजन आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। लेकिन नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बरेली रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि शराब में जहर पिलाकर रामौतार की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: मजदूरी कर वापस लौट रहे साइकिल सवार की सड़क दुर्घटना में मौत

 

 

संबंधित समाचार