बरेली: बाइक की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मौत, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सिरौली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। इस दौरान राहगीरों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, सिरौली थाना क्षेत्र के हियानगला गांव निवासी 50 वर्षीय माखनलाल लकड़ी का काम करते थे। बीती शाम भी वह मजदूरी करके साइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था। तभी शाहाबाद रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक ने माखनलाल को टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस दौरान राहगीरों ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही घायल माखनलाल को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर ले जाया गया। जहां हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल में ले जाते वक्त माखनलाल की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढे़ं-  बरेली: महिला ने पिया तेजाब, अस्पताल में भर्ती

 

 

संबंधित समाचार