बरेली: महिला ने पिया तेजाब, इलाज के दौरान मौत
बरेली, अमृत विचार। थाना किला क्षेत्र के नीम की चढ़ाई मोहल्ला की रहने वाली एक महिला ने तेजाब पी लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उपचार के दौरान पुलिस ने बताया कि महिला ने तेजाब पी लिया था। इसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया। तेजाब पीने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
ये भी पढे़ं- बरेली: ग्रेमी की प्रधान और रोजगार पति के खिलाफ जांच शुरू, जानिए पूरा मामला
