बरेली: आर्मी मैन समेत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पकड़े गए सात सॉल्वर
बरेली, अमृत विचार। जिले में 31 केंद्रो पर हो रही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कलयाण पर्यवेक्षक पद के लिए परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही थी। जिसमें एसटीएफ की टीम ने छापे मार कर आर्मी मैन समेत सात सॉल्वरों को पकड़ा है। परीक्षा के पहले ही दिन सॉल्वर गैंग परीक्षा में सेंधमारी के प्रयास में लगा था, जिसको नाकाम कर दिया। इन सातों युवकों को हाफिजगंज और रिठौरा के परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया है। यह सातों युवक दूसरे परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे।
सोमवार से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयेग की परीक्षा शुरू हो गई है। जिसमें एसटीएम को जानकारी मिलने पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए सातों को रंगे हाथ पकड़ लिया। एसटीएफ के डीएसपी अब्दुल कादिर के साथ बरेली यूनिट के लोग थानों की पुलिस से समन्वय करके खुलासे की तैयारी में हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: शादी का झांसा देकर एक साल तक बनाए शारीरिक संबंध, फिर दूसरी लड़की से किया निकाह
