किच्छा: लकड़ी तस्कर को छुड़ाने के लिए वन चौकी पर धावा बोला
वनरक्षक की सूचना पर कर्मचारियों के मौके पर पहुंचते ही आरोपी गाली गलौज कर फरार हो गए
किच्छा, अमृत विचार। वन क्षेत्र से अवैध रूप से लकड़ी काटकर ले जा रहे ग्रामीणों को वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान रोक लिया। तस्कर लकड़ी लदी एक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए, जबकि दूसरी बाइक पर सवार एक तस्कर को टीम ने पकड़ लिया।
दोनों बाइक तथा पकड़े गए तस्कर को वन विभाग की टीम वन चौकी पर ले आई। कुछ देर बाद लाठी-डंडों से लैस पकड़े गए तस्करों के साथियों ने वन चौकी पर धावा बोलकर कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी।
हमलावरों ने पकड़े गए तस्कर एवं दोनों मोटर साइकिल को छुड़ाने का प्रयास किया। घटना में घायल कर्मचारियों का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया। वन रक्षक की शिकायत पर पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना पुलिस को दी शिकायत में बाराकोली रेंज, सितारगंज के ढोला वन चौकी वनरक्षक मलकीत सिंह ने बताया कि 26 जून की दोपहर वह सहकर्मी वनरक्षक मुजाहिद हुसैन एवं दैनिक श्रमिक नितिन कुमार के साथ घेरा फार्म, शहदौरा बीट में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सामने से लकड़ी लदी दो मोटर साइकिल पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए।
बाइक सवार को रोकने के लिए आवाज दिए जाने के बाद बाइक पर सवार व्यक्ति बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। जबकि दूसरी बाइक में बंधी हुई लकड़ियों सहित टीम ने ग्राम अलीनगर, बरा थाना पुलभट्टा निवासी गुड्डू खान को पकड़ लिया। वनरक्षक मलकीत सिंह ने बताया कि वह लोग दोनों मोटर साइकिल एवं गुड्डू खान को पकड़कर वन चौकी ले गए।
जहां गुड्डू खान ने मौके से फरार हुए व्यक्ति का नाम पता ग्राम अली नगर निवासी नन्हे खान बताया। कुछ देर बाद ग्राम निवासी लाल खान, सोहेल खान तथा मौके से फरार हुआ नन्हे खान लाठी-डंडों से लैस होकर वन चौकी में घुस आए और पकड़ी गई दोनों मोटर साइकिल एवं गुड्डू खान को छुड़ाकर ले जाने का प्रयास किया।
वनरक्षक के अनुसार जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी सोहेल खान ने उन पर डंडे से हमला बोल दिया एवं कर्मचारी नितिन कुमार द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाने पर आरोपी लाल खान ने मोबाइल पर डंडा मारकर मोबाइल को क्षतिग्रस्त कर दिया। वनरक्षक मुजाहिद ने फोन कर अन्य कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी।
सूचना के बाद तमाम कर्मचारियों के मौके पर पहुंचते ही सभी आरोपी गाली गलौज कर फरार हो गए। वन रक्षक मलकीत सिंह ने बताया कि लकड़ी लदी हुई दोनों मोटर साइकिल चौकी में खड़ी हैं तथा घटना की वीडियोग्राफी भी की गई है। घटना में घायल कर्मचारियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया। पुलिस ने वनरक्षक मलकीत सिंह की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
