नैनीताल: प्रतिष्ठित व्यवसायी को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

 नैनीताल, अमृत विचार। युवाओं समेत प्रतिष्ठित व्यापारियों को हनी ट्रैप जाल में फंसाने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नैनीताल में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश का मामला सामने आया है। लगातार व्यवसायी के पास आ रही वीडियो कॉल के बाद व्यवसायी ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली पहुंचे व्यवसायी का कहना है कि बीते 2 दिनों से उन्हें अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आ रही थी। इसके बाद उन्होंने कॉल रिसीव की तो एक महिला के द्वारा उनसे अश्लीलता व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। महिला उन्हें बार-बार कॉल करती रही जिस पर उन्होंने नंबर को ब्लॉक कर दिया।

घटना के दूसरे दिन सुबह दिल्ली से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनको फोन कर उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने की बात कहते हुए 31 हजार रुपये देने की मांग की गई। इसके बाद व्यवसायी ने मामले की शिकायत और जांच को लेकर मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी है। मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि व्यवसायी द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार