लखनऊ : 25 कीटनाशक दुकानों पर छापा, दो के लाइसेंस निलंबित
अमृत विचार, लखनऊ । कीटनाशक की गुणवत्ता व उपलब्धता परखने को 25 दुकानों पर कृषि विभाग ने छापा मारा और गड़बड़ी की आशंका पर 15 नमूने लिए गए। दो विक्रेताओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए मनमानी पर दो के लाइसेंस निलंबित कर दिए। वहीं, चार विक्रेताओं को नाेटिस जारी किया गया।
बुधवार को खरीफ फसल के लिए कीटनाशक की उपलब्धता व गुणवत्ता परखने के लिए शासन से रेडियोग्राम आया। इस पर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने फौरन जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह व कृषि रक्षा अधिकारी विनय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की।
जिला कृषि अधिकारी ने बीकेटी, मलिहाबाद तहसील व कृषि रक्षा अधिकारी ने सदर, सरोजनी नगर व माेहनलालगंज तहसील क्षेत्र में 25 दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान अफसरों ने दुकानों के साथ गोदामों पर जांच की और स्टॉक, बिक्री, मूल्य व किसानों को दी गई रसीद आदि की जांच की।
कीटनाशक के ब्रांड की भी जानकारी की। गड़बड़ी की आशंका पर 15 नमूने लिए गए और दो दुकानों पर बिक्री पर रोक लगा दी। अन्य दो विक्रेताओं द्वारा मनमानी करने पर उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए। जबकि अभिलेख अधूरे होने व स्पष्ट जानकारी न देने पर चार विक्रेताओं को नोटिस देकर ब्योरा मांगा गया है। जो न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
विनय ने बताया की नमूने परीक्षण को भेजेंगे। जो फेल हुए तो लाइसेंस निरस्त करने के साथ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - वाराणसी : युवा अब विदेशों में नौकरी के नाम पर ठगे नहीं जाएंगे, सरकार ने युवाओं को विदेशों में नौकरी दिलाने का संभाला जिम्मा
