लखनऊ : परिवहन विभाग में तैनात स्टेनोग्राफर का यात्रीकर अधिकारी के पद पर पदोन्नति
अमृत विचार, लखनऊ । परिवहन विभाग में तैनात स्टेनोग्राफर के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश परिवहन कराधान अधीनस्थ सेवा नियमावली के प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी, जिसमें लिपिकों के भांति ही स्टेनोग्राफर का भी सामान रूप से कोटा तय होगा। इसी क्रम में परिवहन विभाग में तैनात स्टेनों संवर्ग का यात्रीकर अधिकारी के पद पर पदोन्नति का कोटा एक पद से बढ़कर चार और क्षेत्रीय कार्यालयों में तैनात स्टेनों संवर्ग का यात्रीकर अधिकारी के पद पर पदोन्नति कोटा दो पद से छह पद कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग स्टेनोग्राफर संघ के प्रदेश महामंत्री अरूण यादव ने बताया कि इससे विसंगतियां दूर हो गई। इस निर्णय से स्टेनों संवर्ग के कर्मियों में खुशी की लहर है।
ये भी पढ़ें - बहराइच : अपात्रों को रुपए लेकर पट्टा दे रहा लेखपाल, वर्षों से बसे ग्रामीणों को भी कब्जा हटाने की दे रहा धमकी
