ईद-उल-अजहा : सजदे में झुके सिर, दुआ को उठे हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । जिले भर में अकीदत और एहतराम के साथ ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जा रहा है। गुरुवार को ईदगाह समेत नगर और जिले की विभिन्न मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की जा रही है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाए जा रहे पर्व के दौरान अल्लाह की राह में कुर्बानी का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

ईद-उल-अजहा के पावन पर्व पर सुबह सबसे पहले सिविल लाइन स्थित ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज दो शिफ्ट में अदा की गई। लोगों ने मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ के साथ बारगाहे इलाही में कुर्बानी कबुलियत के लिए सदा बुलंद की। यहां पेश इमाम मौलाना शमशुल कमर कादरी ने नमाज अदा कराई। ईदगाह पर आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितिश कुमार, एसएसपी राजकरण नैयर मौजूद रहे।

780679

अधिकारियों ने बच्चों और लोगों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। वहीं इमामबाड़ा जवाहर अली खां स्थित शिया जामा मस्जिद में मौलाना जाफर रजा आब्दी ने नमाज अदा कराई। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अल्लाह से करीब करने का नाम है क़ुर्बानी। बकरा क़ुर्बान करने से पहले अपनी मैं को ज़रुर क़ुर्बान करे। तालीम हासिल करना वाजिब है।

उन्होंने कहा क़ुर्बानी करना मुस्तहब अगर तालीम के साथ क़ुर्बानी होगी क़ौम भी तरक़्क़ी करेगी। चौक मस्जिद में वसीका अरबी कालेज के प्रधानाचार्य मौलाना मोहसिन ने नमाज अदा कराई। जिले की विभिन्न मस्जिदों में अकीदत के साथ ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। इसी के साथ ही तीन दिनों तक चलने वाली कुर्बानी का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें - बाराबंकी : अयोध्या-लखनऊ रेल ट्रैक पर हुई मॉकड्रिल, ओडिशा जैसे रेल हादसे से किया अलर्ट

संबंधित समाचार