Saff Championship : भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच Igor Štimac दो मैचों के लिए प्रतिबंधित, 500 डॉलर का जुर्माना भी लगा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बेंगलुरु। भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक पर यहां सैफ चैम्पियनशिप में अंतिम ग्रुप मैच में कुवैत के खिलाफ 1-1 से ड्रा रहे मुकाबले के दौरान मैच अधिकारियों से बहस करने के कारण लाल कार्ड दिखाये जाने से शुक्रवार को दो मैचों का प्रतिबंध लगा। स्टिमक पर सैफ अनुशासनात्मक समिति ने 500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है और उन्हें एक से ज्यादा मैच के लिए प्रतिबंधित करने के लिए उपयुक्त माना।

स्टिमक को 21 जून को भारत के शुरुआती मैच में पाकिस्तान के खिलाफ लाल कार्ड दिखाया गया था लेकिन उस मामले में उन्हें सैफ अनुशासनात्मक समिति के समक्ष रेफर नहीं किया गया था लेकिन उनका अपराध इतना गंभीर नहीं समझा गया था। इससे उन्हें 24 जून को नेपाल के खिलाफ अगले मैच में बाहर बैठना पड़ा था। लेकिन 27 जून को कुवैत के खिलाफ मैच में दिखाये गये लाल कार्ड में मामला सैफ अनुशासनात्मक समिति के समक्ष पहुंचा जिन्होंने अनुभवी क्रोएशियाई कोच को गंभीर सजा दी।

 सैफ महासचिव अनवारूल हक ने शुक्रवार को कहा, उनपर  (स्टिमक) दो मैचों का प्रतिबंध लगा है और उन पर 500 डॉलर (41,000 रूपये) का जुर्माना भी लगाया गया है। ’’ स्टिमक शनिवार को लेबनान के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल मैच से प्रतिबंधित रहेंगे और अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो भी वह डग आउट में मौजूद नहीं होंगे। सहायक कोच महेश गवली उनकी जगह लेंगे। 

ये भी पढ़ें :  हाफिज हाशिम को अपना कोच बनाना चाहती हैं पीवी सिंधु, जानिए पूर्व राष्ट्रीय कोच विमल कुमार ने क्या कहा?

संबंधित समाचार