बाजपुर: आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज तैयार कर मोबाइल-फ्रिज कर लिया था फाइनेंस
बाजपुर, अमृत विचार। फर्जी दस्तावेज तैयार कर मोबाइल, फ्रिज फाइनेंस करवाने के मामले में नामजद फरार चल रही आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए गए हैं।
शनिवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि वार्ड नंबर-तीन मोहल्ला रामभवन निवासी पूजा गुप्ता पत्नी संदीप गुप्ता पर आरोप लगाया था कि आधार कार्ड, पेन कार्ड व फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसके बैंक खाते से एक मोबाइल व फ्रिज फाइनेंस कराकर खरीदा है। जिसकी किस्त पूजा गुप्ता के खाते से कट गई है।
पीड़िता के पति ने जब आरोपी महिला की खोजबीन की तो उसका नाम बलविंदर कौर पत्नी राजू सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा काजी थाना केलाखेड़ा पाया गया। बरहैनी चौकी प्रभारी एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट ने विवेचना की तो पता चला कि बलविंदर कौर का असली नाम सिमरन कौर पत्नी राजवीर सिंह निवासी रम्पुराकाजी थाना केलाखेड़ा है और उसके द्वारा ही पूजा गुप्ता बनकर फर्जी आधार कार्ड व पेन कार्ड में अपनी फोटो लगाकर बजाज फाइनेंस की बाजपुर शाखा से एक मोबाइल व फ्रिज फाइनेंस करा कर सैनी कम्युनिकेशन बरहैनी की दुकान से खरीद लिया।
पुलिस ने शुक्रवार को दोराहा बस अड्डे के पास से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल प्रभात चौधरी, महिला कांस्टेबल इंदू राणा आदि शामिल थे।
