Japan: टोक्यो में एक इमारत में विस्फोट, चार लोग घायल
टोक्यो। टोक्यो के शिंबाशी जिले में सोमवार को एक इमारत में विस्फोट होने से चार लोग घायल हो गए। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई। विस्फोट इतना तेज था कि इमारत की खिड़कियां टूट गईं और इमारत से धुआं भी निकलता देखा गया।
Major explosion reported in a building near Shimbashi Station in Tokyo an hour ago, causes not yet known
— Afiq Isa (@pelabursaham) July 3, 2023
pic.twitter.com/xee8SXUopi
समाचार एजेंसी ‘क्योदो’ की खबर के अनुसार, विस्फोट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जारी है। ‘एनएचके’ टेलीविजन ने दमकल विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट में चार लोग घायल हो गए। विस्फोट की वजह सहित अन्य विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
ये भी पढ़ें:- Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो सैनिकों की मौत
