दुल्हन तो आज ही लाएंगे: शादी के मुहूर्त में बाढ़ बनी बाधा, ट्रैक्टर की मदद से बांधी रस्सी, दूल्हे को कंधे पर बैठाकर नदी कराई पार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। इस वजह से लोगों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। इस वजह से कई गांवों का शहर से संपर्क टूट गया है। राज्य में इस समय बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं इस बीच बारात का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई कह रहा है क्या देसी जुगाड़ लगाया है। इस वीडियो में जिले में शादी के लिए निकली बारात को उफनती नदी में रस्सी के सहारे पार कराया गया। 

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें नरसिंहपुर के नोन पिपरिया गांव में भी भारी बारिश के चलते गांव के मुख्य मार्ग का शहर से संपर्क टूट गया। इसी बीच जबलपुर जिले के चरगवां गांव के रहने वाले मोहन पटेल की शादी 28 जून थी। जिसके लिए बारात नरसिंहपुर के नोन पिपरिया गांव जानी थी। धूमधाम से बारात निकली लेकिन दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही नदी के पास नदी के पास फंस गई। जिसके बाद बारातियों ने उफनती नदी को रस्सी के सहारे पार किया। बता दें इसके लिए बारातियों ने पुलिया के दोनों तरफ ट्रैक्टर की मदद से एक मोटी रस्सी को बांधा। इसके बाद बारातियों ने दूल्हे को कंधे पर बैठाया और रस्सी के सहारे नदी को पार कराया। 

वहीं पानी के तेज बहाव होने के बावजूद भी कुछ लोगों ने पंडित और बाकी बारातियों को एक-एक करके नदी को पार कराया। इस तरह कड़ी मशक्कत के बाद बारात दुल्हन के घर पहुंची। जहां शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद फिर से लोगों ने बारातियों और दूल्हा-दुल्हन को उसी तरह नदी पार कराई। वहीं इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस शादी को लेकर दूल्हे के पड़ोसी सीताराम पटेल ने बताया कि खतरा बहुत ज्यादा था। अगर, बगैर रस्सी के सहारे वहां से निकलने की कोशिश करते तो बह जाते। शादी का मुहूर्त निकल ना जाए इस कारण मजबूरी में बारात को इस तरह उफनती नदी को पार करना पड़ा। 

ये भी पढे़ं- OMG! दुल्हन ने दिया फ्लाइंग Kiss और डांस करती मां उड़ाने लगी सिगरेट के छल्ले, दुल्हे ने तोड़ी शादी 

 

संबंधित समाचार