प्रधानमंत्री मोदी 7 जुलाई को जाएंगे रायपुर, जनसभा को करेंगे संबोधित

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 07 जुलाई को राजधानी में एक जनसभा को सम्बोधित कर छत्तीसगढ़ में वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मोदी 07 जुलाई को सुबह लगभग 10 बजे रायपुर विमानतल पर पहुंचेगे और फिर वहां से हेलीकाप्टर से साइंस कालेज मैदान जायेंगे।

 मोदी पहले केन्द्र सरकार के कुछ विभागों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे उसके बाद जनसभा स्थल पहुंचेगे। मोदी वहां जनसभा को सम्बोधित करेंगे,फिर वहां से विमानतल लौटकर गोरखपुर के लिए रवाना हो जायेंगे। मोदी लगभग चार वर्ष बाद छत्तीसगढ़ आ रहे है ,पिछली बार वह लोकसभा चुनावों के प्रचार के सिलसिले में 2019 में राज्य के दौरे में आए थे।

प्रदेश भाजपा ने उनके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक सहित आला अधिकारियों की आज बैठक कर प्रधानमंत्री की यात्रा की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।उन्होने अधिकारियों को प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान चाक चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- हिमाचल सरकार युवाओं को देगी रोजगार, 20 हजार भर्तियों का वादा करेगी पूरा

संबंधित समाचार