हिमाचल सरकार युवाओं को देगी रोजगार, 20 हजार भर्तियों का वादा करेगी पूरा
शिमला। हिमाचल सरकार प्रत्येक वर्ष 20 हजार सरकारी नौकरियों का वादा पूरा करने मद्देनजर गठित समिति 15 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। राज्य सरकार ने ग्रुप-सी यानी क्लास थ्री की भर्तियों की प्रक्रिया को गति देने के लिए दीपक सानन कमेटी को समय पर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
पूर्व आईएएस अधिकारी दीपक शानन की अध्यक्षता में क्लास थ्री की भर्तियों के लिए बनाई जाने वाली नई भर्ती एजेंसी को लेकर रिपोर्ट 15 जुलाई के आसपास आ सकती है। यह कमेटी राज्य सरकार के कहने पर अब अपनी दो रिपोर्ट देगी। प्रारंभिक रिपोर्ट 15 जुलाई के आसपास आ जाएगी, ताकि नई भर्ती एजेंसी बनाने पर काम शुरू हो सके।
यह भी पढ़ें- हजारीबाग में कार गिरी कुएं में, छह की मौत, तीन घायल
