चीन में बारिश को लेकर ब्लू अलर्ट जारी, इन क्षेत्रों में 180 मिमी तक अतिवृष्टि के आसार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बीजिंग। चीन में अति अतिवृष्टि के अनुमान के मद्देनजर शुक्रवार को ब्लू अलर्ट जारी किया गया। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र ने आज सुबह आठ बजे से शनिवार सुबह आठ बजे तक भीतरी मंगोलिया, लियाओनिंग, जिलिन, हेबेई, अनहुई, जियांग्सू, शंघाई, हुबेई, हुनान, सिचुआन, चोंगकिंग और गुइझोऊ के कुछ हिस्सों में अतिवृष्टि या बारिश का अनुमान जताया है। इन क्षेत्रों में 180 मिमी तक अतिवृष्टि के आसार हैं। 

मौसम विभाग ने कहा कि इनमें से कुछ क्षेत्रों में 30 मिमी से 70 मिमी प्रति घंटे अतिवृष्टि के साथ-साथ आंधी, ओलावृष्टि और बिजली चमकने जैसी गंभीर मौसम की स्थिति हो सकती है। इसने स्थानीय सरकारों और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। 

स्कूलों और किंडरगार्टन को छात्रों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है, जबकि ड्राइवरों को सड़क पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। चीन में मौसम की चेतावनी के लिए चार-स्तरीय प्रणाली है, जिसमें लाल सबसे गंभीर चेतावनी है, इसके बाद नारंगी, पीला और नीला है। 

ये भी पढ़ें:- Pakistan : बारिश के कारण खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भूस्खलन, क्रिकेट खेल रहे आठ बच्चें मलबे में दबे

संबंधित समाचार