पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में, अज्ञात लोगों ने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की रात रानीनगर इलाके में हुई। घटना से कुछ घंटे पहले राज्यपाल सीवी आनंद बोस जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान अरबिंदो मंडल (45) के रूप में हुई है।
बृहस्पतिवार की रात को जब वह घर पर थे तभी अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि हमलावरों के पीटने से घायल हुए अरबिंदो को इस्लामपुर के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। राज्य में शनिवार को पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। इसमें लगभग 5.67 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
ये भी पढे़ं- कमलनाथ ने कहा- राहुल ने पकड़ी है सत्य की कठिन राह, हम सब उनके साथ
