Kohrra: फिल्म 'कोहरा' का ट्रेलर रिलीज, एनआरआई की मौत की गुत्थी सुलझाएंगे बरुण सोबती

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। जानेमाने अभिनेता वरूण सोबती की फिल्म कोहरा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कोहरा के ट्रेलर की शुरुआत एनआरआई की हत्या से शुरू होता है। पुलिस वाले एनआरआई की मौत की गुत्थी सुलझाते नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CuTdNfZPkj8/

‘कोहरा’ एक एनआरआई की मौत के खोज पर आधारित है। इस वेब सीरीज में सुविंदर विक्की, बरुण सोबती, वरुण बडोला और हरलीन सेठी सहित अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

https://www.instagram.com/p/CuWB-3lvvzq/

 सुविंदर विक्की और बरुण सोबती की इस सीरीज में दो पुलिसकर्मी हत्यारे को पकड़ने के लिए अपनी तलाश शुरू करते हैं और अपने प्यार और रिश्तों को भी आगे बढ़ाते हैं। रणदीप झा द्वारा निर्देशित ‘कोहरा’ एक एनआरआई की मौत की जांच पर आधारित है। कोहरा को गुंजित चोपड़ा और दिग्गी सिसोदिया ने लिखा है।यह सीरीज 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। 

ये भी पढ़े:- Paridhi Sharma Photos: टीवी एक्ट्रेस परिधि ने वन शोल्डर बॉडी फिट ड्रेस में दिखाईं अदाएं, मुस्कान पर फिदा हुए फैंस

संबंधित समाचार