अयोध्या : नगर निगम ने सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं की मूर्तियों को किया स्थापित

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । योग के जनक महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि से चंद किलोमीटर दूर स्थित मर्यादा और संस्कार की नगरी रामनगरी में मूर्तियों की विभिन्न मुद्राएं सूर्य नमस्कार सिखाएंगी। इसके लिए पहले चरण में अयोध्या नगर निगम ने रामनगरी क्षेत्र के तीन पार्कों में एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं को दर्शाने वाली पत्थर की मूर्तियां स्थापित कराने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया है। मूर्तियों को लाल बलुआ पत्थर से बनवाया जाएगा।

अयोध्या और फैजाबाद नगर पालिका को मिलाकर नगर निगम का स्वरूप हासिल होने के बाद दूसरी बार भाजपा नगर निगम की कुर्सी पर काबिज है। ट्रिपल इंजन की सरकार के स्लोगन के साथ नगर निगम की सत्ता पर काबिज भाजपा ने रामनगरी के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक वैभव को साकार करने के लिए चल रही विकास परियोजनाओं से कदम ताल तेज कर दिया है।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने अपने कार्यकाल के मद्देनजर शुरुआती 100 दिनों की कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए इसका विशेष रूप से जिक्र किया था और नगर निगम क्षेत्र के पार्कों में सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं को दर्शाने वाली पत्थर की मूर्तियां लगवाने की बात कही थी। अब अयोध्या नगर निगम ने इस प्रस्ताव को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू की है। पहले चरण में रामनगरी अयोध्या के राजद्वार पार्क, साकेतपुरी स्थित पार्क और राजघाट स्थित बुद्धा पार्क को चुना गया है।

अयोध्या नगर निगम के अधिशासी अभियंता मोद नरायण का कहना है कि अयोध्या के तीन पार्कों में सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं को दर्शाने वाली पत्थर की इन मूर्तियों की स्थापना के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। मूर्तियों की स्थापना में प्रत्येक पार्क पर 40-40 लाख रुपए की लागत आने का अनुमान है। निगम ने इन मूर्तियों की स्थापना के लिए तीन माह की मियाद तय की है।    

लगभग 25 लाख रुपए की लागत से बनेंगी मूर्तियां

अयोध्या नगर निगम ने पार्कों में घूमने जाने वाले शहरवासियों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न पार्कों में सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं को दर्शाने वाली पत्थर की मूर्तियों की स्थापना की कार्ययोजना तैयार की है। इन मूर्तियों को रेड सैंड स्टोन मार्बल कास्टिंग मैटेरियल से बनाया जाना है। नगर निगम ने प्रत्येक पार्क में स्थापित होने वाली मूर्ति के लिये 24 लाख 98 हजार 193 रुपए की लागत तय की है। बाकी की रकम फाउंडेशन आदि की स्थापना पर खर्च की जाएगी।

ये भी पढ़ें - गोंडा : करनैलगंज व रुपईडीह में नए बीडीओ की तैनाती, कई ब्लाकों के बीडीओ बदले

संबंधित समाचार