बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष पंचायत चुनाव के लिए अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाएं: माकपा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कोलकाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को मांग की कि पश्चिम बंगाल में शनिवार को होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए ‘हिस्ट्रीशीटर’ को हिरासत में लिया जाए। राज्य चुनाव आयोग के कामकाज में पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए माकापा राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने चाहिए। 

उन्होंने यहां प्रेस वार्ता में कहा, हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और अपराधियों की गतिविधियों को रोका जाना चाहिए ताकि उन्हें मतदाताओं को डराने से रोका जा सके। सलीम ने आरोप लगाया कि उन इलाकों में कुछ चुनिंदा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है जहां तृणमूल कांग्रेस को जरूरी समर्थन नहीं मिलने का अंदेशा है। उन्होंने कहा, लेकिन यह हथकंडे कामयाब नहीं होंगे, क्योंकि लोग बदलाव चाहते हैं। माकपा नेता ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की। 

उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर अतीत में हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस को सभी तरह की शरारत से सख्ती से निपटना चाहिए। सलीम ने मांग की कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को मतगणना पूरी होने तक सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य चुनाव आयोग को सभी स्थानों पर सुरक्षा बलों को तैनात करना चाहिए ताकि सुनिश्चित हो सके कि कानून एवं व्यवस्था की समस्या नहीं होगी। सलीम ने कहा, राज्य चुनाव आयोग का कर्तव्य है कि वे केंद्रीय बलों को जुटाएं। माकपा नेता ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस की उन इलाकों का दौरा करने को लेकर आलोचना की जहां हिंसा हुई थी। 

ये भी पढे़ं- बालासोर रेल हादसे में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, रेलवे के तीन कर्मचारियों को किया अरेस्ट

 

संबंधित समाचार