हल्द्वानी: स्टेशन में उमड़ी हरिद्वार जाने वाले परीक्षार्थियों की भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हरिद्वार के लिए भेजी गईं 7 अतिरिक्त बसें, काशीपुर 3 और टनकपुर 4 भेजी

दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भी रही भीड़, भेजी 18 बसें 2.5 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने लिया रोडवेज की निशुल्क यात्रा का  लाभ

हल्द्वानी, अमृत विचार। रोडवेज स्टेशन में रविवार को समूह-ग परीक्षार्थियों की भीड़ रही। 11 बजे से 1 बजे तक शहर के 89 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा हुई। परीक्षा छूटते ही बस स्टेशन में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी।

हल्द्वानी डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हरिद्वार जाने वाले परीक्षार्थियों की संख्या सबसे अधिक थी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के लिए 7 अतिरिक्त बसें भेजी गईं। साथ ही 3 काशीपुर के लिए तथा टनकपुर के लिए 4 अतिरिक्त बसें रवाना की गईं।

सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 2.5 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा का लाभ लिया। उन्होंने बताया कि दिल्ली के लिए भी यात्रियों की भीड़ रही जहां 18 बसें भेजी गईं।

रविवार को दूर - दराज से आए परीक्षार्थी वापस जाने के लिए बसों में सीट पाने के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आए। कांवड़ के कारण हरिद्वार में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं इस कारण हरिद्वार, रूड़की, उत्तरकाशी और गढ़वाल के अन्य जिलों से काफी संख्या में परीक्षार्थी आए हुए थे।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज
 

संबंधित समाचार