बरेली: रविन्द्र बने आयकर कर्मचारी महासंघ के महासचिव
बरेली, अमृत विचार। आयकर कर्मचारी महासंघ पूर्वी सर्किल के लखनऊ में हुए द्विवार्षिक चुनाव में बरेली के आयकर निरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह ने महासचिव के पद पर जीत दर्ज की है। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका था जब दूसरे जिले का कोई प्रत्याशी महासचिव पद पर चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीता। 18 वर्षों के बाद हुए चुनाव में अध्यक्ष संतोष मिश्रा, कोषाध्यक्ष एसबी राजभर, जोनल सचिव बरेली रामपाल सिंह, आशुतोष तिवारी सहायक जोनल सचिव हल्द्वानी चुने गए। मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त लखनऊ रीना झा त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि आयकर महानिदेशक जांच रमेश नारायण पर्वत एवं आयकर कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर अधिवेशन शुरू किया।
ये भी पढे़ं- बरेली: अमरनाथ यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं को किया गया सम्मानित
